* क्यों जी यह कैसी नादानी नलों से आ रहा हे बदबूदार गंदा पानी* शिकायत के बाद भी रियान वाटर टेक अर्बन कम्पनी के कर्मचारी शुद्धता पर नही दे रहे ध्यान , लोग बोले- पीने लायक नही बदबूदार पानी । रिपोर्टर (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार mo.8120285709)
*
बोड़ा:- बोड़ा कस्बे में इन दोनों नलों से गंदा पानी आ रहा है । नलों के माध्यम से घरों में पहुंचने वाले गंदे पानी की शिकायत लोगों ने वार्ड पार्षद और सीएमओ से की हे। बाऊजुद इसके पानी की शुद्धता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि गंदा पानी पीने से बीमारियां बड़ रही है।
गंदा पानी की सप्लाई होने के चलते लोग नलों के पानी का उपयोग पीने में नही कर रहे हैं । लोगों की बार बार शिकायत के बाद भी नलों में गंदा और काला वा पीला पानी आ रहा है। शहर के राठौर कॉलोनी में निवासरत संजय गांधी ने बताया कि बीते कई दिनों से नलों में गंदा पानी पहुंच रहा है।
ज्यादातर वार्डो में नलों से गन्दा पानी आ रहा है। वार्ड नंबर 15,11 और 5 के निवासियों ने बताया की नलों में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। पानी इतना खराब है कि उसे पीने में इस्तमाल नही किया जा सकता है। बार बार शिकायत के बाद भी पानी की शुद्धता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
*में दिखवाता हू*
नगर परिषद बोड़ा जल शाखा प्रभारी श्याम यादव का कहना है कि बकानी रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट का लगातार निरीक्षण किया जाता हे ।कर्मचारियों को पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए गए हैं । अगर इसके बाद भी नलों में गंदा पानी आ रहा है तो फिर एक बार और दिखावा लेते है। और मेने इस संबध मे भोपाल कम्पनी में बात की हे सुधार करवाया जा रहा है।
*चेक कराकर ठीक करवाते हैं*
नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुशवाहा का कहना है कि जल शाखा प्रभारी से बात हुई हे दिखवा रहे हैं। ठीक करवाते हैं।नलों से आ रहा गंदा पानी*
शिकायत के बाद भी रियान वाटर टेक अर्बन कम्पनी के कर्मचारी शुद्धता पर नही दे रहे ध्यान , लोग बोले- पीने लायक नही बदबूदार पानी ।
रिपोर्टर (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार mo.8120285709)
बोड़ा:- बोड़ा कस्बे में इन दोनों नलों से गंदा पानी आ रहा है । नलों के माध्यम से घरों में पहुंचने वाले गंदे पानी की शिकायत लोगों ने वार्ड पार्षद और सीएमओ से की हे। बाऊजुद इसके पानी की शुद्धता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि गंदा पानी पीने से बीमारियां बड़ रही है।
गंदा पानी की सप्लाई होने के चलते लोग नलों के पानी का उपयोग पीने में नही कर रहे हैं । लोगों की बार बार शिकायत के बाद भी नलों में गंदा और काला वा पीला पानी आ रहा है। शहर के राठौर कॉलोनी में निवासरत संजय गांधी ने बताया कि बीते कई दिनों से नलों में गंदा पानी पहुंच रहा है।
ज्यादातर वार्डो में नलों से गन्दा पानी आ रहा है। वार्ड नंबर 15,11 और 5 के निवासियों ने बताया की नलों में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। पानी इतना खराब है कि उसे पीने में इस्तमाल नही किया जा सकता है। बार बार शिकायत के बाद भी पानी की शुद्धता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
*में दिखवाता हू*
नगर परिषद बोड़ा जल शाखा प्रभारी श्याम यादव का कहना है कि बकानी रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट का लगातार निरीक्षण किया जाता हे ।कर्मचारियों को पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए गए हैं । अगर इसके बाद भी नलों में गंदा पानी आ रहा है तो फिर एक बार और दिखावा लेते है। और मेने इस संबध मे भोपाल कम्पनी में बात की हे सुधार करवाया जा रहा है।
*चेक कराकर ठीक करवाते हैं*
नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुशवाहा का कहना है कि जल शाखा प्रभारी से बात हुई हे दिखवा रहे हैं। ठीक करवाते हैं।