राजगढ 20 अगस्‍त, 2024

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समस्‍त कृषि भूमि खातों के खातेदारों व भूखण्‍ड के स्‍वामियों से उनकी भूमि की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। ई-केवायसी की सुविधा समग्र वेब पोर्टल, एम.पी. ऑनलाईन/सीएससी के कियोस्‍क पर नि:शुल्‍क उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर ने बताया की ई-केवायसी कराने के लिए जिले में ग्रामीण स्‍तर पर केम्‍पों का आयोजन किया जा रहा है। सभी खातेदारों से अपेक्षा है कि वे शीघ्रता से अपनी भूमि पर ई-केवायसी कराएं। ई-केवायसी के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, भू अधिकारी पुस्तिका एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है।