राजगढ 22 अगस्‍त, 2024
जिला मलेरिया अधिकार द्वारा सीएम राईज उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में मलेरिया, डेंगू रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.पी. पटेल द्वारा सी.एम. राईज विद्यालय में वाहक जीनत बीमारी नियंत्रण कार्यकम अन्तर्गत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फायलेरिया रोगों की रोकथाम के लिए शालेय  गतिविधि अन्तर्गत विद्याथियों एवं शिक्षकों को रोगों की रोकथाम, लक्षण, बचाव एवं उपचार के लिए प्रशन मंच (क्विज) का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों, विद्याथियों को हर रविवार मच्छर पर वार करने की मुहिम अंतर्गत घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने,  कूलर का पानी सात दिन में खाली करने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, गन्दे नाली के पानी में गाडियो का जला हुआ इंजन आयल डालकर मक्‍खी, मच्छर के लार्वा नष्‍ट करने की तकनीक बताई गई। प्राचार्य श्री गोपाल विजयवर्गीय, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री अनिल गुप्ता, श्री मनोज मैथिल, श्री बाबूलाल पुष्षद उपस्थित रहे।