विधायक श्री यादव ने किया राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 संभागों के खिलाडी ले रहे हैं भाग पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने खिलाडियों का हौसला अफजाई की
राजगढ 22 अगस्त, 2024
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट परिसर में गुरूवार को राज्य स्तरीय अंर्तविद्यालय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ। उक्त प्रतियोगिता में 10 संभागों के 40 टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 17 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका के लिए है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राजगढ विधायक श्री अमर सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हार जीत की चिंता किए बगैर सभी खिलाडी पूरे मनोयोग के साथ प्रतियोगिता में भाग लें एवं खेल भावना से खेलें। हर खिलाडी का प्रयास प्रतियोगिता में जीतने के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा की बाहर से आए सभी खिलाडियों के रूकने के लिए जिला मुख्यालय पर समुचित व्यवस्था की गई हैं। किसी भी खिलाडी को ठहरने में असुविधा नहीं होगी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सभी टीमों के खिलाडियों से अपेक्षा है कि वे अपनी बेहतर क्षमता के साथ प्रतियोगिता में भाग लें एवं जीत का परचम फहरांए। प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल एवं ग्वालियार की टीम के मैच के साथ हुआ। इन दोनों टीमों में शामिल खिलाडियों का अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ् श्री रत्नेश श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला, शिक्षा विभाग के र्स्पोट ऑॅफीसर श्री महेन्द्र सिंह परमार, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्री महेश गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश पिपलोटिया द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विद्यालय के इंण्डोर हाल में भी व्हालीबॉल मैच की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की शुरूआत में विभिन्न स्थानों से आई टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छापीहेडा की छात्राओं के बैण्ड दल ने भी अपनी प्रस्तुत दी। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 3 लाख रूपये, द्वितीय विजेता टीम को 2 लाख रूपये एवं तृतीय विजेता टीम को 1 लाख रूपये का ईनाम प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में इन संभागों की टीमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं आदिवासी विकास विभाग की टीमें भाग ले रही हैं।