राजगढ 
सरकार द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, रिकार्ड दुरूस्ती ई-केवायसी संबंधी कार्य समय सीमा में किये जाने के उददेश्‍य से राजस्व सेवा अभियान 2.0 चलाया गया है। जिसमें प्रत्येक गांव में उक्त कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्‍यक है। 
राजस्व सेवा अभियान के तहत पटवारी श्री मांगीलाल वर्मा द्वारा नक्शा तरमीम एवं इकेवाइसी से संबंधित कार्यों में आशानुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राजगढ श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव द्वारा उनकी वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं। उक्‍त वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। 
राजस्‍व महा अभियान में लापरवाही पर दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राजगढ श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव द्वारा राजस्व के महा-अभियान (2.0) अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने में लापरवाही बरतने पर पटवारी हल्‍का नंबर 0002 पिपलोदी श्री दीनदयाल भिलाला एवं पटवारी हल्‍का नंबर 00043/44 राजगढ श्री मोहन जादम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जबाव प्राप्‍त नहीं होने की स्थिति में उक्‍त कर्मचारियों के विरूद्ध वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।  राजस्‍व महा अभियान में लापरवाही पर दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
राजगढ 22 अगस्‍त, 2024
अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राजगढ श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव द्वारा राजस्व के महा-अभियान (2.0) अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने में लापरवाही बरतने पर पटवारी हल्‍का नंबर 0002 पिपलोदी श्री दीनदयाल भिलाला एवं पटवारी हल्‍का नंबर 00043/44 राजगढ श्री मोहन जादम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जबाव प्राप्‍त नहीं होने की स्थिति में उक्‍त कर्मचारियों के विरूद्ध वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। 
...