राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक में दिन में और रात्रि के समय अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,इसी के चलते ग्राम तिंदोनिया निवासी अरुण पटेल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रात्रि में बिजली कटी हुई तो रात्रि में नरसिंहगढ़ भोपाल फोरलेन पर धरने पर बैठने का निर्णय लिया था,उसी के अनुसार यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं,आपको बता दे की 
राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिदिन दिन  जमकर बिजली कटौती की जा रही हैं,उससेतो ग्रामीण लोग जेसे तेसे सहन कर रहे हैं,लेकिन रात्रि में 12 बजे बिजली कटौती ग्रामीण लोगो के लिए परेशानी बनती जा रही हैं,वही बिजली कटौती से बारिश के चलते एक तरफ उमस से लोग परेशान हैं तो वही मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे ,वैसे भी लोगो को मजदूरी नहीं मिल रही हैं लोग उपचार कराने को भी मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में विद्युत मंडल के अधिकारियों की मनमानी के चलते रात्रि में प्रतिदिन बिजली कटौती की जा रही हैं,जिसके चलते कांग्रेस के युवा नेता ग्राम तिंदोनिया निवासी अरुण पटेल ने गुरुवार शाम को निर्णय लेते हुए सोशल मिडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई हैं,जिसमे लिखा गया हैं की 
*आज रात 12:00 का लाइट शटडाउन ऑफ होती है* मेरे गांव के हाईवे तीनों पुलिया पर जाकर धरना प्रदर्शन चालू करूंगा जिसको भी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होना और रात 12:00 बजे भी आ सकता है आपका अरुण पटेल तीनोनियां, ये लिख कर वायरल की जा रही हैं,,इसी के चलते रात्रि 11 बजकर 30 . मिनिट पर बिजली बंद होने के बाद ही फोरलेन पर अरुण पटेल धरने पर जा बैठे,साथ ही इस बीच उनके साथ अन्य आसपास के जामोनिया गोप चौहान,जामोनिया जोहार,जामोनीय गणेश और तिंदोनिया के ग्रामीण लोग भी धरने पर बैठ गए,वही इस बीच नरसिंहगढ़ ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष ग्राम पंचायत जामोनिया गणेश के भाजपा सरपंच सुनील पटेल भी धरने पर बैठ गए हैं,वही  बीच हाइवे पर बैठने से लगभग 20 मिनिट तक हाइवे जाम रहा ,इस दौरान मौके पर कुरावर पुलिस और नरसिंहगढ़ टीम ने पहुंच कर उक्त धरना दे रहे लोगो को जेसे तेसे हाइवे से हराकर साइड में बैठाया,और रात भर से लोग धरना दे रहे हैं,वही इस दौरान रात्रि से हो दोनो थाने की पुलिस वाहन भी इन सुरक्षा में मोजूद हैं,इधर यह धरना रात्रि से चल रहा हैं जो अनिश्चित चलता रहा हैं,जिसमे बिजली कटौती बंद होने एवं हाइवे पर आए दिन गोवंश की सड़क हादसे में मौत हो रही इस में सुधार करने की मांग की जा रही हैं,

इनका कहना हैं
बिजली कटौती इतनी की जा रही हैं रात्रि में लोगो का हाल बेहाल हो रहा हैं लोग बीमार हो रहे हैं इस समस्या की कोई सुनता नहीं,साथ ही हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे गोवंश की मौत हो रही हैं शासन प्रशासन जब तक इन समस्या का समाधान नही करती हम यह धरना प्रदर्शन लगाकर करते रहेंगे और यह प्रदर्शन अब हमारा अनिश्चित कालीन चलता रहेगा,इसमें कोई भी घटना घटती हैं या हमारे साथ कुछ भी होता हैं तो उसका जिम्मेदार विद्युत विभाग और जिला प्रशासन रहेगा,

अरुण पटेल कांग्रेस युवा नेता 
ग्राम तिंदोनिया