बोड़ा:- बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रनावा स्थित नटरीवाला खेत से गुरूवार शुक्रवार दरमियान रात्रि में किसान लखनलाल पिता जगन्नाथ मीणा ने दो चंदन चोर पकड़ने में कामयाबी हासिल की हे। लखन लाल मीणा ने दो चंदन चोर को पकड़कर बोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया और बाकी दो से तीन लोग मौके से फरार हो गए थे।।और साथ में मौके पर एक पेड़ चंदन का काट लिया था और बाकी 5 पेड़ों में कट लगा दिया था। सभी चंदन के पेड़ों की लम्बाई 10 से 15 फिट हे।चंदन के कटे पेड़ पुलिस ने जब्त एफआईआर दर्ज की।
*किसान लखनलाल पिता जगन्नाथ मीणा ने बताया कि*
मैं ग्राम रनावा का रहने वाला हूं मेरा खेत नटरीबाला जो मैन रोड से लगा हसा है। मेरे खेत की मेंढ़ पर नीम, चंदन तथा अन्य प्रकार के पेड लगे हुये हैं जिसकी में देखरेख करता है आज रात्री के 12.00 से 01.00 बजे की बात है मैं व मेरा लड़का रवि शंकर अपने खेती को देखने गये थे तभी कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज आयी तो हम दोनों डर गये तो फिर मैने गांव के सत्यनारायण मीणा, विश्राम मीणा, ओमप्रकाश मीणा, मनीष मीणा, संजू मीणा को बुलाया फिन हम उन लोगों तक पहुंचे तो 4-5 आदमी अंधेरे में खेतों की तरफ भागते नजर आये जिनका हमने पीछा किया तो दो व्यक्ति झाडियों में उलझकर गिर गये जिनके पैरों व शरीर में चोटे आ गयी जिन्हें हमने पकड़ लिया था. 2-3 व्यक्ति अंदरे में भाग गये फिर हमने टार्च लगाकर देखा तो हमारे चंदन का पेड कटा हुआ पहा था उसके कुछ टुकडे काटकर चोरी कर ले गये हैं जिन दो लोगों को हमने पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम करीम पिता चाट्खा निवासी धवोटी और दूसरे ने अपना नाम रईस पिता छोटेखा निवासी धमोटी होना बताया जिन्हें हम थाना लेकर आये मेरे चंदन के पेड कटे की कीमत 8000/- रुपये होगी रिपोर्ट करता हूँ और आगे की कार्यवाही पुलिस को करने के लिए शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार राम भगत ने बताया कि ग्राम रनावा में चंदन चोरी करने आए मामले में दो आरोपियों करीम पिता चांद खां , तथा रईस पिता छोटे खा को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी ग्राम धबोटी निवासी,तहसील कलापीपल जिला शाजापुर के रहने वाले हैं। हमने लखन पिता जगनाथ मीणा निवासी ग्राम रनावा की शिकायत पर धारा 303(2),26 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।