तलेन  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तलेन सेवाकेंद्र के द्वारा  महेश्वरी मंदिर मे शुक्रवार को  रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों स्वागत के साथ ही सुंदर गीतों के माध्यम से छोटी-छोटी बालिकाओं ने स्वागत नित्य प्रस्तुत किया ,  इसके पश्चात  दीप प्रज्वलित किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी जी सबको रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि स्नेह और पवित्रता का सूचक राखी भाई बहन की पवित्र रिश्ते के बंधन में बांधने का अविस्मरणीय दिन है।
वास्तव में जो हर समय रक्षा करें वही सच्चा रक्षक होता है। हर समय परमपिता परमात्मा ही हम सभी की रक्षा करता है। उन्होंने बताया कि आज हर मनुष्य को कहीं ना कहीं रक्षा की आवश्यकता है । जब संसार में अपवित्रता , दुराचार , भ्रष्टाचार जब बढ़ जाती है , चरण सीमा पर पहुंच जाता है तब परमात्मा को इस धरती पर आना पड़ता है। तो क्या अभी चरण सीमा तक नहीं पहुंचा है एक कंस का वध करने के लिए श्री कृष्णा जी का अवतरण हुआ , एक रावण को मारने के लिए श्री राम जी का अवतरण हुआ । तो संसार में आज कितनी कंस और कितने रावण पैदा हो गए हैं तो क्या परमात्मा अब तक नहीं आए होंगे विचार करने की बात परमात्मा धरती पर आ चुके हैं और गीता का ज्ञान हम सबको जीवन में धारण करने के लिए उद्देश्य दे रहे हैं। 
कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं -
अतिथियों गणों सलीम की थाना प्रभारी (टी . आइ  ) भ्राता रामवीर सिंह परिहार  , पूर्व नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव ,  पार्षद कैलाश मोहन यादव , शिव प्रसाद शर्मा , हरिसिंह केसवाल  टिकरिया ,  राधारमण तिवारी ,  
सभी मेहमानों के द्वारा रक्षाबंधन के ऊपर अपने विचार रखे एवं सभी  को रक्षाबंधन की बधाई । कार्यक्रम के अंत में 
आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा मेहमानों को रक्षासूत्र बांधा गया तथा ईश्वरीय सौगात भेंट कर मुख मीठा कराया । इसके पश्चात सभा में उपस्थित जनमानस को परमात्मा स्नेह कहा रक्षासूत्र बांधा कर प्रतिज्ञा भी कराई गई । मनोहर सोनी , राजेंद्र अग्रवाल ,  अशोक माहेश्वरी  , प्रीतम सक्वाय , चेतन स्वरूप माथुर  , बनवारी महेश्वरी , अरुण अग्रवाल बड़ी संख्या में माताएं बहने एवं नगर के महानुभाव उपस्थित