विद्यार्थी परिषद ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
**।
जिले के लीड महावविधालय और विधि में विद्यालय में छात्रों को कई प्रकार की समस्या और अनियमितताओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे की मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालो छात्रों को कहीं सारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए छात्रों की समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को तालाबंदी कर आंदोलन प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का पता लगते ही SDM,SDOP,TI सहित प्रशाशनिक अमला कॉलेज परिसर पहुंचा और मामले की जानकारी ली साथ ही 10 दिन के भीतर समस्या हल करने का आश्वशान भी दिया जिसके बाद अभाविप ने SDM के साथ कॉलेज मे भ्रमण कर सभी समस्याएं बताई। जिला संयोजक अमन व्यास ने बताया की पहले भी कई बार हम ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य को अवगत करवा चुके है पर कोई भी कार्यवाही नही की गई जिसके लिए 16/08/2024 को ज्ञापन दिया गया था जिसमे की पांच दिन का समय दिया गया था पर जब एक भी मांग पूरी नहीं हुई इसलिए अभाविप ने तालाबंदी एवम आंदोलन किया। दूसरी और नगर मंत्री हेमंत गौड़ ने बताया की जो काम बहुत दिनो से लापरवाही के तहत अटके हुए थे,आंदोलन की खबर मिलते ही रातों रात गलतियां छुपाने के लिए काम हो गए। SDM ने मौके पर पहुंच 10 दिन का आश्वासन किया अभाविप का कहना है की तय समय में मांगे पूरी नहीं की गई तो अभाविप अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगा। इस मौके पर नगर सह मंत्री आनंद शर्मा, कुलदीप सिंगी,तुषार साहू,मनीष बना, अदनान,आकाश मेवाड़े,वंशिका दुगरिया,जतिन गौड़ के सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहे।