*सारंगपुर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस को मिली सफलता आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये मशरूका को किया जप्त***
**
दिनांक 24.08.24 को फरियादिया ज्योति पति स्व. कालीचरण नि सारंगपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.08.24 को मेरे घर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोङकर घर में रखे एक फ्रीज, सिलाई मशीन को चोरी कर ले गया
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सारंगपुर के अपराध क्र 485/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया अपराध सदर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी
पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा जी (भा.पु.से) द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा जी व एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर आकांक्षा शर्मा व उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश जारी की गयी तलाश के दौरान संदेह के आधार पर गोपाल पिता घीसूलाल शर्मा उम्र 19 वर्ष नि ग्राम विगनोदीपुरा से पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 21.08.24 को रात्रि में अपने साथी अंकित शर्मा के साथ मिलकर ज्योति के घर का ताला तोङकर चोरी करना स्वीकार किया जिनसे चोरी की गई सामान को आरोपी से बरामद किया गया प्रकरण विवेचना में है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आकांक्षा हाडा, उनि गोटीसिंह परस्ते प्रआर 354 श्याम, आर. 958 अतुल आर 840 राजबीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।