*

                जिले में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरियों पर अंकुश लगाने व चोरो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया है। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा एक मोबाइल चोर को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल कीमती 13,000 रूपए का जप्त किया है।

                 दिनांक 22.08.24 को फरियादी बलवान पिता विजय सिंह सौंधिया निवासी ग्राम चंदेरी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.08.2024 की रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गया और कमरे में रखा उसका vivo कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 492/24 धारा 331, 305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपी गोलू सेन पिता मांगीलाल निवासी मातामण्ड ब्यावरा को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से एक vivo कंपनी का मोबाइल कीमती 13,000 रुपए जप्त किया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने एक दोस्त रवि दांगी निवासी बारवा से उक्त चोरी का मोबाइल खरीदना बताया, फरार आरोपी रवि दांगी की तलाश की जा रही है।

 

            उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना ब्यावरा शहर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ।