राजगढ़ 26 अगस्‍त 2024/
 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री कृषक  जीवन कल्याण योजना अंतर्गत कृषि कार्य करते समय दुर्घटना से प्रभावित हो जाने पर चार कृषकों के परिजनों को 4-4 लाख एवं एक कृषक को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है.
डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काल्याखेड़ी निवासी ईश्वर सिंह पिता दरबार सिंह की ट्रैक्टर की हड़क्बा मशीन से गेहूं निकालते समय मृत्यु हो जाने पर उनकी वैद्य वारिस रीनाकुंवर पति ईश्वर सिंह को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है. इसी तरह ग्राम ब्राह्मणगांव निवासी निवासी बजरंग लाल पिता रामगोपाल की सिंचाई करते समय बिजली का करंट लग जाने से मृत्यु हो जाने  पर उनके वैद्य वारिस रामगोपाल पिता मांगीलाल को 4 लाख रूपये की सहायता मंजूर की गई है. ग्राम भीकनपुर निवासी प्रेम सिंह पिता हीरालाल की सिंचाई करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर उनकी वैद्य वारिस राजू बाई पति प्रेमसिंह को चार लाख रुपए की सहायता मंजूर की गई है. ग्राम नाटाराम निवासी बद्री लाल पिता राम नारायण की सिंचाई करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके वैद्य वारिस देवी लाल पिता बद्रीलाल को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है .ग्राम नारियावे  निवासी जगपाल पिता हटे सिंह की थ्रेसर की चपेट में  आ जाने से सीधे हाथ की चार उंगलियां व चेहरा क्षतिग्रस्त होने पर उनको पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है.