ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र में हर्षोल्लाह से मनाया जन्माष्टमी पर्व*
*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ सेवाकेंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राधिका दीदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि आज हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं यह पर्व आदिकाल सतयुग से ही चला आ रहा है , श्री कृष्ण के गुणो का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण सोलह कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकारी, मर्यादा पुरुषोत्तम ,अहिंसा परमोधर्म यह श्री कृष्ण के गुण है और सतयुगी दुनिया में अकेला श्री कृष्ण का ही जन्म नहीं होगा श्री कृष्ण के साथ-साथ पूरी राजधानी होगी तो हमें भी उस सत्य की दुनिया में जाने के लिए श्री कृष्ण जैसा गुण धारण करना होगा। दीदी ने कहां की कलयुग की रात्रि का संपूर्ण रूप से विनाश होगा तो सतयुगी दुनिया में श्री कृष्ण का जन्म होगा। इस संसार को विकारों के वश होकर कलयुग हमने ही बनाया है तो हमें ही अपने श्रेष्ठ वाइब्रेशन से सत्य की दुनिया बनाना होगा। बहन मोना सुस्तानी ने शुभकामना देते हुए कहां की हमें सुदामा जैसा सौभाग्यशाली मित्र बनने के लिए भगवान का प्रेम पात्र बनना आवश्यक है जो समय आने पर भगवान भी मेरे लिये भाग कर आए मधु दीदी ने भी सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रश्मि तिवारी रामगोपाल नगर व आरएसएस के सेवा विभाग के सोलंकी जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात कुमारी , सीमा, कुमारी प्रियंका, नव्या सोनी, रेनी नामदेव ,गोरी सोनी व अन्य नन्हें बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । रेनी व गोरी ग्रुप के द्वारा सुदामा श्री कृष्ण की मित्रता का सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर सुंदर बाल गोपाल झूला मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखें । कार्यक्रम का समाज सेवी श्रीमती मोना सुस्तानी, रिटायर्ड एसडीओ रमेश चंद्र शर्मा, भूजल वैज्ञानिक रामगोपाल नागर,समाजसेवी रश्मि तिवारी ,देवेंद्र यादव, ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , ओमप्रकाश गुप्ता व मूलचंद चक्रवर्ती द्वारा दीप जलाकर झांकी का उद्घाटन किया।इस अवसर पर संस्था से जुड़े अनेक भाई-बहनें उपस्थित रहें ।