राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में खेल गतिविधि का आयोजन
राजगढ 27 अगस्त, 2024
भारत सरकार खेल विभाग युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 29 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलों में 26 से 31 अगस्त, 2024 तक विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए है।
भारत सरकार खेल विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देषों के पालन में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को जीरापुर ब्लॉक में स्थित इण्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता नगर पालिका अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल्स, डबल्स एवं टीम चैम्पियन शिप में आयोजित हुआ। उक्त प्रतियोगिता में शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजन के उपरांत ब्लॉक के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष जीरापुर द्वारा सम्मानित किया गया।