राजगढ 27 अगस्‍त, 2024
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के मैदानी क्षेत्रों में संचालित पीएचसी एवं सीएचसी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं को समय पर खुले रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने समस्‍त अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारियों से कहा है कि वे इन संस्‍थाओं का निरीक्षण कर इनमें पर्याप्‍त दवाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित करें। मंगलवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्‍थानों पर सीएचओ एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से 17 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्‍ध है। जिनकी सूचना संबंधित को एसएमएस अथवा अन्‍य माध्‍यम से दी जाती है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व देखें की जिले के मैदानी क्षेत्रों में यह व्‍यवस्‍था सुचारू रहे। बैठक में कलेक्‍टर ने आरटीओ एवं पुलिस से जिले में दुर्घटनाओं में नियंत्रण लाने की कार्ययोजना बनाने की अपेक्षा की। उन्‍होंने कहा कि समस्‍त सवारी वाहनों के चालकों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण की कराया जाए। इसके अलावा सडक पर विचरण करने वाले पशुओं के गले में रिफलेटर बैंड लगाने की व्‍यवस्‍था भी की जाए।  लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम अंतर्गत संचालित जल प्रदाय योजनाओं की स्थिति की खण्‍ड स्‍तर पर समीक्षा की जाए। नल जल योजनाओं के लिए जहां सडकों की खुदाई की गई है वहा तत्‍काल सडकों की मरम्‍मत की जाए। कलेक्‍टर ने झोला छाप डॉक्‍टरों के खिलाफ की कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थोक दवाईयों की दुकानों पर स्‍टॉक एवं ब्रिक्री की जांच भी करने हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिए। 
इस दौरान सीएम हेल्‍पलाईन में संचालित शिकायतों के निराकरण की स्थिती की भी समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने कहा कि लंबित शिकातयों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारीगण मौजूद थे।