राजगढ 27 अगस्‍त, 2024
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा वर्ष 2017 में स्थापित स्वसहायता समूहों की कम्पनी अब विस्तार ले चुकी है। कम्पनी के अन्तर्गत 23323 से ज्यादा परिवार जुड़ चुके है। साथ ही प्रति दिवस 90, 000 लीटर से ज्यादा मिल्क कलेक्शन किया जा रहा है। मालव मिल्क उत्पादक कम्पनी की चेयरमेन विकासखण्‍ड नरसिंहगढ़ की ग्राम आंकखेडीकला की रामश्री शर्मा द्वारा विगत दिवस गुजरात के आनन्द में अमूल के प्लान्ट का अवलोकन किया एवं विभिन तकनीक को सीखा गया। 
साथ ही अन्य राज्यों की महिलाएं भी उपस्थित रही। जैसे महाराष्ट, आंध्रप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, बिहार आदि। मालवा कम्पनी से जुड़ी स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 9320 रूपये मासिक आय हो रही है। जिले के साथ-साथ मालव कम्पनी ने गुना,  शिवपुरी एवं श्योपुर में भी अपने केन्द्र स्थापित कर लिये है। कम्पनी का कुल र्टन ओवर 141 करोड़ रूपये है। इस वित्तीय वर्ष में कम्पनी ने 200 करोड़ टर्न ओवर का लक्ष्य रखा है। साथ ही 5 नये जिले दतिया, मन्दसौर, रतलाम, शाजापुर एवं आगर में अपने केन्द्र स्थापित करेगी।