केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में विद्यार्थी परिषद् अलंकरण समारोह का आयोजन
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़ में विद्यार्थी परिषद् अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में विद्यार्थी परिषद् का चुनाव किया गया और चयनित विद्यार्थियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। मास्टर नेवान मेवाड़े को स्कूल कैप्टन (बांय) और कु.माही को स्कूल कैप्टन (गर्ल) बनाया गया। इसके बाद शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदन की हाउस काउंसिल को झंडे और बैज दिए गए। विद्यालय प्राचार्य रोमा सांखला ने चयनित परिषद् को शपथ दिलाई और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मेरा विद्यालय मानकर विद्यालय के विकास में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के लिए मंच संचालन तान्या कृष्णानी एवं धन्यवाद ज्ञापन मा.केशव (स्कूल वाइस कैप्टन बॉय) ने दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश चौधरी, सीसीए प्रभारी आशा राय, महेश गुप्ता, राजेश मीणा, श्यामसुंदर मीणा, अमित सिंह, श्रीमती राखी, ऊषा रानी, बाबू लाल, योगेश शर्मा, शारदा सैन, मौसमी दत्ता, मनीष विजयवर्गीय, हीरालाल, दीपक नागर, महिमा रोहित सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।