बीएमओ खिलचीपुर ने बताया कि खिलचीपुर के सोमवारिया क्षेत्र का हाई रिस्क एरिया जहां से बुखार केपॉजिटिव प्रकरण आ रहें हैं,चिकित्सकों द्वार भ्रमण कर फीवर सर्वे एवम् लार्वा ब्रीडिंग देखी गई, लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा एवम बचाव के तरीके बताए गए।
पीएचसी सोमवारिया का भी ओपीडी रजिस्टर एवम बुखार के मरीजों की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की कुछ ऐसे चिन्हित क्षेत्र निकले जहां से फीवर के अधिक प्रकरण आ रहे उन ग्रामों एवम क्षेत्रों मे सर्वे हेतू ब्लॉक टीम बीपीएम आदि एवम् सीबीएमओ को अवगत कराया गया है, सोमवारिया बस्ती सघन बसी हुई है, यहां पर गंदगी एवम् जलभराव कि स्थिति भी है सर अति आवश्यक है की नगर पालिका, आंगनबाड़ी , आदि अमले को भी आवश्यक कार्यवाही हेतू निर्दिश्त किया जाने के लिए सीबीएमओ एवं एसडीएम को अवगत स कराने हेतु कहा गया है.