जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस कप्तान राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है *यातायात जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान*
अभियान के दौरान jyoti convent high school biaora में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया!
आय दिन घटित सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय ध्यान रखने योग्य बाते जैसे- सड़क पर पैदल चलते समय सड़क के बाएं ओर एक कतार में चलना , सड़क क्रॉस करते समय दाएं- बाएं देखना , मोटर साइकिल चलाते समय हैलमेट पहनना , मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना , नशीले पदार्थों का सेवन न करना आदि एवं बच्चियों को महिला हेल्प डेस्क 1090 के बारे में बताया गया!
** दैनिक जीवन में यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार करने की अपील की गई!