राजगढ 30 अगस्‍त, 2024

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में खून की कमी एनीमिया को कम करने के लिए शुक्रवार को अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी श्री रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजगढ़ ब्लाक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अन्य विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया और अभियान के अन्तर्गत अपने-अपने विभागीय दिायत्‍वों को समझ कर उन्हें पूरा करने राजगढ़ ब्लाक के सीबीएमओ डॉ. एस.के. मित्तल ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में गुलाबी और नीली आयरन की गोलियों का सेवन बच्चों को प्रति मंगलवार कराया जाता है। वहीं आंगनवाड़ी में 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन की 1 एमएल सीरप प्रति मंगलवार और शुक्रवार को पिलाई जाती है। इस खुराक को यदि बच्चों में निरंतर बनाए रखा जाए तो बच्चों के एनीमिक होने की दर को रोका जा सकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं से लेकर धात्री और 15 से 49 साल की अन्य महिलाओं को भी आयरन गोलियों का सेवन आशा और आंगनवाड़ी के माध्यम से कराया जा रहा है। अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा बैठक में उपस्थित अन्य विभागीय अधिकारियों को अभियान अन्तर्गत सहयोग करने की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र सोनी, सीडीपीओ श्री विक्रम सिंह, सुश्री पूर्णिमा सिंह, श्री ललित कोसरवाल, बीपीएम श्री रवि पिपलोटिया और बीसीएम श्री सैयद फिरोज मौजूद थे। 

10 सितंबर मनेगा कृमि मुक्ति दिवस

बैठक में आगामी माह 10 सिंतबर को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भी चर्चा हुई। एनीमिया को दूर करने में कहीं न कहीं इस अभियान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बच्चों के पेट में पलने वाले कृमि बच्चों के पोषक तत्वों का अवशोषण कर लेते हैं। जिससे उन्हें सही पोषण नहीं मिल पाता और बच्चें एनीमिक होने लगता है। इस अभियान में अल्बेंडाजाल की गोली बच्चों को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाना है।