कलेक्टर साहब मंडावर संकुल के पिता खेड़ा के शासकीय प्राथमिक स्कूल में कई समस्या, स्कूल भवन में दरारें,अतिरिक्त कच्छ में आधे भवन में लगाई बरसाती,आंगनबाड़ी केंद्र और रसोई घर संचालित
राजगढ़ जिले के मंडावर जनशिक्षा केंद्र के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल पिता खेड़ा का जो भवन बना हैं वो लगभग 30 वर्ष पुरानी हैं और इन दिनों पूरी तरह से दरारें पड़ रही हैं
उसमे आए दिन जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं ,
साथ ही परिसर में एक कमरे का अतिरिक्त कच्छ भी बना हुआ हैं
लेकिन एक उस एक कमरे में भी जिम्मेदार अधिकारियों ने आधे में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा तो आधे भवन में मध्यान भोजन बनाया जाता हैं,
ऐसे में मासूम बच्चों के साथ शासन प्रशासन खिलवाड़ कर रहे हैं,वही बात की जाए विद्यालय के परिसर में मुख्य द्वार आज तक नही लगाया गया,
और वर्षो पुराने खंडर सोंचालाय में बच्चे सोच करने जाते हैं,जिसमे भी जहरीले जीव जंतुओं का डर बना रहता हैं,
ऐसे में शासन प्रशासन शिक्षा में सुधार कैसे कर पाएंगे,जब स्कूल भवन के सुधार में कोई ध्यान नही दे रहे हैंऐसे में सरकारी स्कूलों से ग्रामीणों का विश्वास टूटता जा रहा हैं,
जबकि सरकारी स्कूल में सब सुविधाएं मिल जाए तो स्कूल हमेशा तरक्की करता रहता हैं,
लेकिन जिम्मेदार लोगो की लाफरवाही के कारण आज सरकारी स्कूल की ऐसी स्थिति बन रही हैं,इधर इस समस्या को लेकर संस्था के शिक्षक द्वारा विगत 10 वर्षो से विद्यालय की समस्या को लेकर लिखित आवेदन और मांग पत्र दे रहे हैं,लेकिन जिम्मेदार लोग ऐसे बैठे हैं की इस विद्यालय की ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं,