*

राजगढ़ जिले के ग्राम पिपल्या रसोड़ा के पालीवाल परिवार द्वारा कलां आयुर्वेदिक सेंटर पालीवाल समाज की महिला प्रकोष्ठ की विशेष बैठक का आयोजन किया गया,इस बैठक में सभी अतिथियों एवं मोजूद बहनों का कलां आयुर्वेदिक सेंटर के संचालक डॉ  भावना पालीवाल द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया,इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों द्वारा मंच पर अपने अपने विचार भी रखे,आपको बता दे की 
मध्यप्रदेश महिला प्रकोष्ठ की बैठक का शुभारंभ श्री गायत्री महायज्ञ से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल , अध्यक्ष श्रीमती विमला पालीवाल, मध्यप्रदेश महिला प्रकोष्ठ विशेष अतिथि श्रीमती तनु पालीवाल , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू पालीवाल , श्रीमती मितलेश पालीवाल, श्रीमती इंदिरा पालीवाल, श्रीमती अनिता पालीवाल, श्रीमती मंगला पालीवाल, श्रीमती पिंकी पालीवाल, श्रीमती लता पालीवाल, श्रीमती राधा पालीवाल, श्रीमती निकिता पालीवाल, श्रीमती ममता पालीवाल, प्रदेश भर से पालीवाल समाज बहनों उपस्तिथि रही रही, मीटिंग का मुख्य एजेंडा समाज हित के लिए कई विषय पर विचार विमर्श किया गया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष फोकस किया गया,। सभी बहनों ने इस प्रस्ताव को एक मत से पारित किया व अपनी अपनी जगह पर अमल में लाने का निर्णय लिया  और भी अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा हुई   जैसे आज से 10 - 15 साल पहले मायरा व हल्दी आदि में हम लोग कोई गिफ्ट नही देते थे , यह हमने अब बना दिया है। इस नियम को हम बहने ही बंद कर सकती है। सभी बहनों ने इसमें स्वीकृति दी और भी कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई, अंत में सफल आयोजन को लेकर सभी बहनों एवं अतिथियों का आभार कला आयुर्वेदिक सेंटर संचालक डॉ भावना पालीवाल ने आभार प्रकट किया,