*

राजगढ़ जिले के ग्राम नुन्याहेड़ी निवासी मोहन लाल यादव जो की विगत 40 वर्षो से पुलिस विभाग में पदस्थ थे,आपको बता दे की मोहन यादव सबसे पहले रेलवे पुलिस में पदस्थ थे जिन्होंने 12 वर्ष तक सेवाएं दी हैं,उसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ रहकर 28 वर्षो तक जनसेवा की हैं जिन्होंने राजगढ़ जिले के मलावर,ब्यावरा,नरसिंहगढ़,जीरापुर,सुठालिया,और पचोर थाने में सेवा दी हैं,वही पचोर थाने में मोहन यादव सहायक उप निरीक्षक के पद विगत पांच वर्षो तक सेवा दी हैं,वही 31 अगस्त को शासन के आदेश और नियम अनुसार अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए,इधर पचोर थाने से शनिवार शाम को ग्राम नुन्याहेडी आने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, पुलिस विभाग में पदस्थ ग्राम नुन्याहेडी निवासी श्री मोहन जी यादव (मोहन हेड साहब) आज 31 अगस्त पुलिस विभाग से सेवानिर्वत्त हो गए,इधर वर्तमान में पचोर थाने में पदस्थ थे ,वही शनिवार शाम को गांव आने पर समस्त ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया,इस दौरान मेन रोड से लेकर गांव के प्रमुख मार्गो से घर तक श्री यादव का डी जे के साथ जुलुश निकाला गया,इस दौरान आतिजबाजी करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया,
इस दौरान गांव में घर घर लोगो द्वारा मंगल तिलक लगाकर पुष्प माला एवं साफा पहनाकर सभी ने स्वागत सम्मान किया,इस जुलुश में ग्रामीणों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल थी जिन्होंने में स्वागत में नृत्य किया,इधर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया,वही रविवार सुबह विशाल भंडारे एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाए,इस दौरान यादव समाज बंधुओ के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों के जनप्रतिनिधि गण और पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारियों ने पहुंच कर स्वागत सत्कार करते हुए बधाई दी,वही भंडारे में प्रसादी ग्रहण की,इस दौरान सेवानिवृत हुए मोहन यादव ने कहा की 40 वर्ष तक शासन की निगरानी में जन सेवा की हैं,और अब समाज सेवा करेंगे,साथ इस आयोजन में पधारे हुए सभी लोगो का आभार प्रकट किया,साथ ही कहा की जो भी लोग पुलिस विभाग व अन्य विभाग में सेवा दे रहे हैं वो भी ऐसा काम करें जो हर समाज हर व्यक्ति और प्रत्येक गरीब परिवार भी याद करता हैं,इस लिए अपनी सेवा ऐसे ही निस्वार्थ देश भक्ति जन सेवा के साथ करते रहे,