राजगढ 02 सितम्‍बर, 2024
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजगढ़ में तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड टेली कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में अहरकारी परीक्षा (10 वीं) के आधार पर संस्‍था स्‍तर काउंसलिंग (CLC) प्रारंभ की गई है। प्रथम चरण प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन 05 सितम्‍बर,2024  से 09 सितम्‍बर,2024 रात्रि 10:00 बजे तक कर सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन उपरांत संस्‍था में प्रवेश प्राप्‍त करने के लिए 10 सितम्‍बर,2024 को प्रात: 10:30 बजे उपस्थित होना होगा। संस्‍था स्‍तर काउंसलिंग (CLC) द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन 11 सितम्‍बर, 2024  से 15 सितम्‍बर,2024 को रात्रि 11:30 बजे तक कर सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन उपरांत संस्‍था में प्रवेश प्राप्‍त करने के लिए 15 सितम्‍बर,2024 को प्रात: 10:30 बजे उपस्थित होना होगा।
प्रवेश उपरांत छात्र-छात्रएं छात्रवृत्ति जैसे- दिव्‍यांग छात्र-छात्राओं को AICTE सक्षम स्‍कॉलरशिप स्‍कीम अंतर्गत प्रतिवर्ष 50,000 रूपये की राशि, छात्राओं को AICTE प्रगति स्‍कॉलरशिप स्‍कीम अंतर्गत प्रतिवर्ष 50,000 रूपये की राशि, पोस्‍ट मेट्रिक स्‍कॉलरशिप एवं मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण योजना एवं अन्‍य, कोविड-19 की वजह से माता या पिता की मृत्‍यु, आर्म्‍ड और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेस में शहीद हुए जवानों के बच्‍चों को AICTE स्‍वनाथ स्‍कॉलरशिप स्‍कीम अंतर्गत प्रतिवर्ष 50,000 रूपये की राशि का लाभ पात्रता अनुसार प्राप्‍त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र छात्राएं मोबाइल नंबर 7974942609, 9131541916, 9993547041 पर संपर्क कर सकते हैं।
.