डेंगू रोग को लेकर डॉक्टर चौहान ने किया संडावता क्षेत्र का निरीक्षण*
*
संडावता राहुल गौड़। सारंगपुर के आस पास के क्षेत्रों में डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडावता में पदस्थ डॉक्टर मनीष चौहान ने पाडल्या माता, लीमा चौहान एवं संडावता क्षेत्र का निरीक्षण किया।उन्होंने ग्राम पंचायत से आग्रह किया कि पूरे क्षेत्र में कीटनाशक व मच्छर रोधी दवाई का छिड़काव करते रहे व ग्राम पंचायत क्षेत्र की पानी एकत्रित न हो व नालियों में पानी का ठहराव नहीं होने हो, अगर पानी का ठहराव है तो वहां पर पंचायत के माध्यम से दवाइयां का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें जिससे डेंगू से बचा जा सके।
*डेंगू के लक्षण व बचाव*
डॉक्टर चौहान ने डेंगू रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू रोक के लक्षण अचानक तेज सिर में दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द होना, आंखो के दर्द होना, उल्टी होना, गम्भीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़े से खून आना व त्वचा पर चकत्ते उभरना है।उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए घर में रखे सभी पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली कर धूप में सुखाएं तथा खिड़की व दरवाजे में जाली व परदे लगाएं रखें। घरों व आस पास के क्षेत्र में मच्छरों को पनपने न दे
*दावा खानों को किया निरीक्षक*
संडावता में चले रहे निजी सभी दावा खानों को डॉक्टर चौहान ने देखा ओर वह की दवाई और वह की व्यवस्था को देखा और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश देकर सात दिन के नोटिस भी दिये,
मेरे द्वारा संडावता के सभी निजी दावा खानों को देखा गया ओर डॉक्टर को डेंगू के बारे में बताया गया और डॉक्टर को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दे कर नोटिस दिया गया।
डॉ मनीष चौहान
सिविल अस्पताल अधीक्षक