4 सितम्‍बर, 2024

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जिले में विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों पर उनकी सतत निगारानी रहेगी। जहां व्‍यवस्‍थाएं खराब हैं वहां व्‍यवस्‍थाएं सुधारी जाएंगी। छात्रावासों के परीक्षा परिणामों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्‍टर ने कहा कि छात्रावासों में कैम्‍प लगाकर विद्याथियों की समग्र आईडी, आधार एवं जाति प्रमााण पत्र दर्ज किए जाए। कोई भी विद्यार्थी ईकेवायसी से न छूटे। उन्‍होंने छात्रावासों में पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्‍यौरा भी बैठक में तलब किया। विभाग अंतर्गत संचालित योजना बार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने प्रत्‍येक छात्रावास में छात्रों के प्रवेश की भी जानकारी ली। छात्रावासों में विद्यार्थियों का पर्याप्‍त प्रवेश होना चाहिए। बैठक में विभाग की जिला संयोजक श्रीमति निशा जैन सहित विभागीय अमला भी मौजूद था।