जिले में औद्योगिकिरण को मिलेगा बढ़ावा दो बडे़ निवेशकों ने कलेक्टर से की भेंट
राजगढ 04 सितम्बर, 2024
जिले की अनुकूल परिस्थितयों को देखते हुए औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में इन्वेस्टर्स रूचि दिखा रहे हैं। बुधवार को ग्रीन हाऊस इनवायरो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री एम श्रीपाल रेड्डी एवं ज्योति एक्सप्लोजिव प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री दिनेश कुमार पाठक एवं सेवा निवृत पुलिस अधिकारी श्री पुरषोत्तम शर्मा ने इस सिलसिले में कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा से भेंट की। ग्रीनहाउस इनवायरो प्राइवेट लिमिटेड जिले में ग्रीन हाईड्र्रोजन एनर्जी आधारित सोलर पावर प्लांट स्थापित करना चाहते हैं, वहीं ज्योति एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड एक्सप्लोसिव निर्माण की इकाई स्थापित करना चाहते हैं। उक्त दोनों इन्वेस्टर्स जिले में ट्र्रांसर्पोटेशन, पानी की उपलब्धता, श्रमिकों एवं जमीन की उपलब्धता को अपनी इकाई स्थापना के लिए अनुकूल पाते हैं। दोनों निवेशकों द्वारा भूमि आवंटन एवं अन्य प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्ताव कलेक्टर डॉ मिश्रा को प्रस्तावित किया। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार सहयोग का अश्वासन दिया।