पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर श्री रघुवीरसिंह धाकड के नेतृत्व में थाना खिलचीपुर पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय न्यायालय खिलचीपुर के प्रकरण क्र.147/21 में स्थाई वारंटी मृदुलेश शर्मा पिता केदार शर्मा उम्र 28 साल निवासी खिलचीपुर को गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय में पेश किया गया । 

    उक्त वारण्टी थाना कोतवाली जिला ललीतपुर उत्तर प्रदेश का  भी वारण्टी है। जो कई दिनों से फरार चल रहा था 
              *उक्त वारण्टी के  विरूद्ध कार्यवाही करने में थाना प्रभारी रघुवीरसिंह धाकड , थाना प्रभारी  करनवास उनि रमेश जाट , प्रआऱ 232 लोकेन्द्र हाडा , आर. 57 राहुल शाक्यवार , सै. 294 धर्मेन्द्र थाना करनवास का विशेष योगदान रहा।*