*
राजगढ़ जिले के ब्यावरा पचोर सारंगपुर से निकलने वाले आगरा बांबे फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी द्वारा सभी गांवो में और बड़े शहरों में फोरलेन पार करने के लिए 
ब्रिज निर्माण किया गया साथ ही सर्विस रोड़ भी बनाया गया था,लेकिन विभाग की अनदेखी कह सकते हैं या मनमानी कहे,या फिर बचत ही कह सकते हैं,इसी के चलते इस मार्ग पर सबसे बड़े गांव करनवास में फोरलेन पर ब्रिज का निर्माण ही नही किया गया,जिसमे प्रतिदिन 24 घंटे दर्जनों गांवों के लोग और स्कूली बच्चो के साथ वाहनों और पैदल यात्रियों का निकलने का एक मात्र मार्ग हैं इस मार्ग पर फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा ब्रिज नही बनाया गया,जिसमे आए दिन घटनाएं घट रही हैं,जबकि इस मार्ग के निर्माण में जिम्मेदार लोगो की अनदेखी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं,
इधर गुरुवार सुबह 10 बजे करनवास बस स्टैंड पर ब्रिज ना होने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया,जानकारी के अनुसार ग्राम करनवास निवासी रामबाबू वर्मा अपनी पत्नी के साथ गांव से कही बाहर जा रहा था,इस बीच फोर लेन क्रॉस करते समय एक गाड़ी से टक्कर लग जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,इस दौरान देखते देखते भीड़ जमा हो गई,वही मौके पर करणवास पुलिस ने पहुंच कर घायल हुए बाइक सवार पति पत्नी को प्राथमिक उपचार के लिए ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया,वही गंभीर चोटें आने के कारण उक्त घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा से एक को भोपाल और एक को इंदौर रेफर किया गया,इधर इस घटना के बाद करणवास क्षेत्र में लोगो में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश हैं,