खुशियों की दास्तां संत रविदास स्वरोजगार योजना से नरेश ने प्रारंभ किया मेडिकल स्टोर्स 15 हजार रूपये प्रतिमाह की हो रही है आय
राजगढ 22 नवम्बर, 2024
राजगढ़ निवासी अनुसूचित जाति के नरेश वर्मा ने बी. फार्मेसी की शिक्षा हासिल की है। शिक्षित होने के पश्चात नरेश को रोजगार की तालाश थी। समाचार पत्रों से उन्हें संत रविदास स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। नरेश ने इस योजना के तहत मेडीकल स्टोर्स प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। उनको जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित राजगढ़ के माध्यम से दो लाख रूपये की राशि ऋण मंजूर किया गया। जिस पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता प्रदान की गई। नरेश अब मेडीकल स्टोर्स संचालित कर रहे हैं। जिससे उनको लगभग 15 हजार रूपये प्रतिमाह की आय हो रही है। वह 5000 रूपये प्रतिमाह ऋण की किश्त भी जमा कर रहे हैं। मेडीकल स्टोर्स की आय से उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा है। नरेश स्वरोजगार में स्थापित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हैं।