*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा जी के द्वारा नातरा झगड़ा की मांग कर रहे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी तारतम्य मे भोजपुर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये फरियादीया निवासी डोरियाखेड़ी द्वारा थाना पर आकर रिपोर्ट की गई कि उसके पति राधेश्याम व जेठ हेमराज व ससुर देवीलाल तंवर निवासी अचलपुरा द्वारा फरियादिया के माता पिता से 11 लाख रू झगड़ा की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर आस पास के लोगो की फसल काट कर नुकसान कर रहे थे थाना भोजपुर में आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/24 धारा 308(5), 85,324,326,296,351,3/5, bns का कायम कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 22.11.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी राधेश्याम पिता देवीलाल तंवर ,हेमराज पिता देवीलाल तंवर, देवीलाल पिता प्रभु लाल तंवर निवासी ग्राम डोरियाखेड़ी अपने गांव से खिलचीपुर तरफ जा रहे है मुखबिर की सूचना पर मय बल के साथ रवाना होकर डोरियाखेड़ी जोड़ के पास पहुंचे तो तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे जिनको रोक कर नाम पता पुछने पर राधेश्याम पिता देवी लाल ,हेमराज पिता देवीलाल, देवीलाल पिता प्रभुलाल तवर निवासी अचलपुरा का होना बताया जिनको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीयो को जेल भेजा गया
                         उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भोजपुर श्री रजनीश सिरोठिया  सउनि रामगोपाल यादव, आर.वीरेंद्र रावत, आर. मनीष मेघवाल आर.विनोद अहिरवार  आर देवेंद्रसिंह आर, पवन यादव  का महत्वपूर्ण योगदान रहा