जिले में मिलवाटखोरों पर प्रभावी कार्यवाही करें फूड सेफ्टी अधिकारी - कलेक्टर जिले में सभी मेडिकल होलसेलर एजेन्सियों पर सीसीटीवी कैमरें लगवाएं जाएं समय-बाह्य शिकायतों पर दो तहसीलदारों पर 05-05 हजार रूपये लगाया जूर्माना पाईप लाईन में तोड़-फोड़ करने वालों पर करें 151 की कार्यवाही करे एसडीएम समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ 20 जनवरी, 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह मौजूद रहें।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में सभी मेडिकल होलसेलरों एजेन्सियों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाऐ जाना लगवाने सुनिश्चित करें। ब्यावरा में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ब्यावरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जल निगम की हर घर नल से जल कि सत्यापन रिपोर्ट कमिश्नर को भेंजने एवं समय-सीमा शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि पाईप लाईन में तोड-फोड करने वालों के खिलाफ 151 की कार्यवाही करें।
जिले में 09 प्राईवेट कॉलेज संचालित हैं, अनुसूचित जनजातीय विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग एसटी, एससी, ओबीसी के छात्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत खिलचीपुर ने समय-सीमा शिकायतों का निराकरण समय पर न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि परिवहन विभाग अभियान चला कर प्राईवेट स्कूलों बसों की फिटनेस चेक करें। हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट पर भी कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने सहकारिता निरीक्षक श्री हेमन्त चिराड़ प्रशासक संस्था गागोरनी शाखा जीरापुर द्वारा श्री बदन सिंह तोमर सहायक संस्था प्रबंधक पर जांच कर निर्देशों की अवेहलना करने पर श्री चिराड़ को निलम्बित करने के निर्देश दिए। सादलपुर (जीरापुर) में राशन दुकान की फर्जी आई.डी बनाकर कार्य करने की शिकायत पर डी.आर को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में सहकारिता केन्द्रीय बैंक एवं उससे संबंधित 14 बैंक शाखाओं द्वारा कृषि टर्म लोन स्वीकृत करने के निर्देश गत दिवस बैठक मे दिए गए थे। निर्देश के उपरान्त भी लोन स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 07 दिवस में प्रत्येक शाखा से लोन स्वीकृत किए जाएं। अन्यथा सभी ब्रांच मेनेजरों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। जाति प्रमाण-पत्र अभियान के तहत अभी तक 38 हजार फार्म स्कूलों से भेंजे जा चुके हैं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रमाण-पत्र डिस्पोजल करने में गति लाएं।
सीएम हेल्पलाईन में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शिकायतों का संतुष्टि पूर्व निराकरण नहीं करने पर कमीश्नर को एससीएन जारी करने पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाईन में रैंकिंग में सुधार न करने व शिकायतें समय बाह्य होने पर तहसीलदार जीरापुर-खिचीपुर पर 05-05 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया।
इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।