आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में  जिला स्तरीय परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत "हम हैं भारत" एपिसोड पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  l  विद्यालय प्राचार्य रोमा सांखला द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन संघर्ष पर आधारित हमें भारत के सभी एपिसोड को देखें किस प्रकार से देश को आजाद करने में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है  l प्रतियोगिता के लिए जिले भर के विद्यालय से चुनिंदा बच्चों को आमंत्रित किया गया था  l इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल,  सी एम राइज स्कूल राजगढ़, उत्कृष्ट विद्यालय, पीएम श्री कन्या शाला , के  के मेमोरियल  विद्यालयों  से लगभग 100  प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभा गीत की l  क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिशा सक्सेना, विवेकानंद पब्लिक स्कूल  एवं द्वितीय स्थान लक्ष्य साहू राजेश्वर कन्वेंट स्कूल  तृतीय  स्थान पर आफरीन कुरैशी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय  राजगढ़ ने प्राप्त किया l सभी विजेताओं  को प्रमाण पत्र, पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन शारदा सेन एवं आभार श्री हीरालाल ने किया l कार्यक्रम के दौरान राजेश  मीणा, योगेश शर्मा मनीष विजयवर्गीय , शिवेंद्र शर्मा, दीपक  नागर सहित सभी विद्यालयों से आए विद्यार्थी एवं अनु रक्षक शिक्षक उपस्थित रहे l