*
राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा के के निर्देश पर आयुष विभाग के नेतृत्व में नरसिंहगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांकरवाल के ग्राम भीलखेड़ी के शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में मंडावर के आयुष ओषधालाय द्वारा 
निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया,
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सरपंच प्रवीण गुर्जर द्वारा सर्वप्रथम आर्युवेद के जनक भगवान धनवंतरी जी के चित्र के समुख द्वीप प्रजलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया,इस दौरान आयुष विभाग की टीम द्वारा सरपंच प्रवीण गुर्जर का स्वागत सम्मान किया,इस दौरान गांव में सभी लोगो स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,और आवश्यक अनुसार ओषधि वितरण की गई,वही शासकीय प्राथमिक स्कूल सभी बच्चों की जांच की गई,और जिस बच्चों को कोई समस्या हैं उन बच्चों को भी औषधि दी गई,वही बच्चों को भी जागरूक किया गया,
साथ ही नियमित अपने जीवन में खान पान और दिन चर्या को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया,
इधर  सरपंच प्रवीण गुर्जर ने भी आयुष विभाग की टीम का आभार प्रकट किया,जो प्रति वर्ष निशुल्क शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दे रहे हैं,इस मौके पर मंडावर मुख्य आयुष चितकिसा अधिकारी डॉक्टर ज्योति बाला वर्मा, झाड़ला सी ए एन ओ डॉक्टर मोहम्मद असीन मंसूरी,कंपाउंडर संजय शर्मा,हेमराज विश्वकर्मा,दवासज ललित शर्मा, पी टी एस जितेंद्र खरे,और विद्यालय के शिक्षक सुरेश प्रजापति ,
गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरजा पाल, आशा कार्यकर्ता निर्मला भिलाला का विशेष सहयोग रहा हैं,

*इनका कहना हैं*
कलेक्टर महोदय के आदेश और आयुष विभाग के जिला अधिकारी आर एन गर्ग के निर्देश पर ग्राम भीलखेड़ी में शिविर लगाया हैं,इसमें हमने गांव के सभी परिवारों की जांच की,एवं आवश्यकता अनुसार ओषधि वितरित की गई,वही सभी को अपने जीवन में स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया,वही किसी को कोई कभी समस्या हैं कोई बीमारी हैं तो हमने मंडावर स्थित आयुष औषधालय आने के लिए प्रेरित भी किया,

डॉ ज्योति बाला वर्मा