राजगढ 15 फरवरी, 2025
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीरापुर श्री हेमेन्द्र गोविल एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री प्रीतम सहरिया द्वारा ग्राम पंचायत मैनाखेडी के ग्राम अरोलिया में भ्रमण किया गया। भम्रण के दौरान ग्राम में निवासरत निराश्रित महिला से चर्चा के दौरान महिला सीताबाई पति भगवानसिंह  ने बताया कि उनके कोई पुत्र / पुत्री व  देख-रेख करने वाला कोई नहीं है। साथ ही वृद्ध महिला एवं उसके पति दोनो चलने–फिरने में असमर्थ होने पर श्री गोविल द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनो पति/पत्नि की निराश्रित पेंशन स्वीकृत की गई एवं  वृद्ध महिला सीताबाई को ट्राईसिकल प्रदाय की गई एवं भगवानसिंह को खाट बुलवाई जाकर प्रदाय की गई। इस दौरान एबीपी नीति आयोग श्री हिमांशु साहू एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री वारिस खांन उपस्थित रहे।