परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर यात्री बसों की चैकिंग

राजगढ़ 19 जून, 2025
परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को यात्री बसों की चेकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र वैश्य एवं चेक पॉइंट-1 प्रभारी श्रीमती अनामिका कोली के नेतृत्व में कुल 10 बसों की जांच की गई। जांच के दौरान कई बसों में प्रदूषण प्रमाण-पत्र, अतिरिक्त सवारी एवं अन्य दस्तावेजों की अनियमितताएं पाई गईं। नियम उल्लंघन पर बस क्रमांक MP39P1277 पर 12,900 रूपये, MP13P5255 पर 06 हजार रूपये तथा MP07P2045 पर 04 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह कुल 22,900 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई। अधिकारियों ने सभी बस संचालकों को चेतावनी दी कि वे समय पर पीयूसी, फिटनेस प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेज अद्यतन रखें एवं यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।