राजगढ़,
नरसिंहगढ़ से बैरसिया (भोपाल) जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती नदी के पुल पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने और पुल की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा तकनीकी जांच में पुल को असुरक्षित पाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लागू किया गया।

संबंधित विभागों की बैठक दिनांक 30 जून 2025 को आयोजित की गई, जिसमें लोक निर्माण विभाग (सेतु) भोपाल द्वारा सूचित किया गया कि वर्तमान मानसून सीजन में नदी का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे पुल के दोनों सिरों पर स्थित मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो सकते हैं। ऐसे में आवागमन पूरी तरह बाधित होने की संभावना को देखते हुए पुल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

निर्देशानुसार –
पार्वती नदी के पुल के दोनों ओर से राजगढ़ और भोपाल तरफ से भी आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। इसके साथ ही तैयार वैकल्पिक मार्गों से ही यात्रा की अनुमति रहेगी। वैकल्पिक मार्गों में –

दुस्तानिया, संदलपुर, लखनवास, सीलखेड़ी, मेहतवासा आदि से होकर यात्रा की जा सकती है।


स्थानीय नागरिकों को भी बार-बार जानकारी दी गई थी कि पुल बरसात के दौरान अत्यधिक खतरनाक हो सकता है, क्योंकि नदी का प्रवाह तेज होने की स्थिति में दोनों किनारों पर सड़कें बह जाती हैं।

इसके अलावा राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर कटोलिया, बायपास, बरायठा जोड़ तक साइन बोर्ड लगाकर आम जनता को मार्ग परिवर्तन की सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रशासन का अपील:
जनता से अनुरोध किया गया है कि प्रशासन के आदेशों का पालन करें और सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।