मेडतवाल समाज के थोदिया गोत्र जमींदार परिवार के द्वारा सती माता भैरव महाराज पुजन का आयोजन हुआ* **द्वारा-दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर**

*
जीरापुर(सं.):- परम्परा अनुसार पुर्णिमा का पावन पर्व पर सती माता एवं भैरव जी महाराज का पुजन उत्सव मेडतवाल समाज के थोदिया गोत्र जमींदार परिवार द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर थोदिया गोत्र जमींदार परिवार के समस्त सदस्य महिला पुरुष बच्चे सामुहिक रूप से सती माता मंदिर परोलिया रोड़ पर एकत्रित हुए। जहां पर पुजा अर्चना उपरांत कुशवाहा मोहल्ला एवं भावसार मोहल्ला के मध्य गली में स्थित भैरव महाराज कि पुजा अर्चना की।
सती माता मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य एवं विगत वर्ष की आय व्यय, गोत्र बंधुओं द्वारा मंदिर परिसर में चल रहे कार्य में सहयोग राशि की जानकारी दिनेश जमींदार द्वारा देते हुए बताया कि रामबाबू चौधरी बड़ागांव वाले द्वारा सात लाख रुपए मंदिर परिसर में निर्माण हेतु दिए निर्माण कार्य जगदीश जमींदार गाड़ी अड्डा वाले, ठाकुर मोहनसिंह जमींदार , ठाकुर पुरूषोत्तम सिंह जमींदार अंटा वाले राजेश जमींदार, दिनेश जमींदार हजारीलाल कंडक्टर की देखरेख में हुआ तथा आगामी वर्ष प्लान पर फोकस कर बताया कि पानी कि टंकी के समीप भोजन निर्माण एवं कमरा निर्माण किया जाना है तथा महिलाओं वाले चबूतरा पर टीनशैड लगायें जायें।
शेष परिसर में समतलीकरण करके पैवर ब्लाक लगायें जायें। तथा दरवाजा राकेश चौधरी राजगढ़
माता जी की छतरी -मनोहरसिंह जमींदार इंदौर, गिरीशचंद्र प्रोफेसर रमेश चंद्र चौधरी पच्चीस हजार रुपए, राजेन्द्र सिंह जमींदार द्वारका जमींदार बाइस हजार रुपए, दिनेश जमींदार इक्कावन सो रूपए हजारीलाल जमींदार कन्डेक्टर इक्कावन सौ रुपए, राजेंद्र जमींदार इंदौर बीस हजार रुपए, अनिल मनोज किशोर मेडतवाल इक्कावन सो रूपए पेवर ब्लाक लगवाने हेतु सहयोग राशि दी। इसके अलावा टीनशैड लगवाने हेतु सहयोग की घोषणा हुई।
इस वर्ष का नाश्ता (स्वल्पाहार) एवं भोजन व्यवस्था चौधरी परिवार खिलचीपुर द्वारा आयोजित की गई तथा आगामी वर्ष की भोजन व्यवस्था जमींदार परिवार स्व रामचंद्र जी कम्पाउन्डर मोमन बड़ोदिया वाले की ओर से रहेगा।
दोनों स्थानों पर पुजन उपरांत मेडतवाल समाज धर्मशाला में महाप्रसादी हुई।