क्यों जी खिलचीपुर बस स्टैंड पर बाथरूम के लिए आम लोगों के साथ महिलाएं भी हुई परेशान

खिलचीपुर।
पिछले कई दिनों से चल रहे सिटी पोर्शन रोड का काम बस स्टैंड पर लगभग पूर्ण हो गया है लेकिन यहां पर नगर पंचायत के द्वारा रखे हुए पोर्टेबल बाथरूम को भी हटा दिया गया है। जिससे राहगीरों एवं आम नागरिकों को बाथरूम के लिए इधर-उधर दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है खासकर महिलाओं को। गौर तलब है कि बस स्टैंड पर पिछले काफी समय से बाथरूम की कोई सुविधा नहीं है ऐसे में नगर पंचायत ने पोर्टेबल बाथरूम बस स्टैंड पर रखवाए थे परंतु सिटी पोर्शन रोड के काम और नाली निर्माण की वजह से उन्हें हटा दिया गया था लेकिन सिटी पोर्शन का काम बस स्टैंड पर लगभग पूर्ण हो गया लेकिन अभी भी बस स्टैंड पर बाथरूम संबंधी व्यवस्थाओं की ओर परिषद के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
इनका कहना है.....
बस स्टैंड पर निवासरत भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष प्रेम मालाकार ने बताया की बस स्टैंड पर पिछले काफी समय से बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है बड़ी मशक्कत के बाद कुछ समय पहले पोर्टेबल बाथरूम नपा के द्वारा रखवाए गए थे परंतु सिटी पोर्शन का काम पूर्ण हो जाने के पश्चात नपा शायद उन्हें हटाकर भूल गई है। सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है सिटी पोर्शन रोड के दोनों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है।