क्यों जी पिताखेड़ा गांव के स्कूल में बंद पड़े हैंडपंप में अब टू इन वन काम* शिक्षिका के पति लगातार स्कूल में करते हैं निस्वार्थ सेवा, पी एच ई की टीम ने किया बेहतर कार्य,ग्रामीणों को मिलेगा दो दो फायदा *संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर*
*
राजगढ़ जिले के मंडावर संकुल केंद्र के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल पिताखेड़ा में वर्षो से लगे हैंड पंप को अब पी एच ई द्वारा टू इन वन काम कर दिया,आपको बता दे की इस विद्यालय में किसी कारण वस जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन और टंकी निर्माण से छूट गया था, ऐसे में विद्यालय के बाहर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से विद्यालय के बच्चे पानी पीने को मजबूर थे और इसी हेंडपंप से ग्रामीण लोग भी पानी भरते हैं,इधर बच्चों की समस्या को देखते हुए विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका निर्मला मालवीय के पति सत्यनारायण मेहरा जो की नियमित विद्यालय में अपनी सेवा निस्वार्थ करते आ रहे हैं जो नियमित विद्यालय में साफ़ सफाई और कई तरह की गतिविधियां बच्चों को कराते है,इधर बच्चों की समस्या को देखते हुए पिछले दो चार महीने से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के एस डी ओ देवेंद्र सिंह गौड़ को लिखित आवेदन देते हुए हैंडपंप में मोटर पंप डालने की मांग करते आ रहे थे,ताकि बच्चों को विद्यालय परिसर में ही आसानी से पानी मिल सके,इधर एस डी ओ देवेंद्र सिंह गौड़ द्वारा विद्यालय में मोटर पंप, नली, केबल,रस्सी का बंडल और स्टेटर सहित जरूरत का सामान भेज दिया गया,जिसे बुधवार को विभाग के मेकेनिक टीम ने पहुंच कर विद्यालय के हैंडपंप में टू इन वन काम फिट कर सुचारू रूप से शुरू किया ,अब हैंडपंप बाहर चलेगा,जिसमे सभी लोग पानी भरेंगे ,और मोटर पंप नली कनेक्शन से विद्यालय के अंदर बच्चो को पानी मिलेगा,इस नली कनेक्शन से बच्चों के साथ साथ आंगनबाड़ी और मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइया को भी फायदा हो रहा हैं,इस मौके पर मेकेनिक मांगीलाल चौधरी ,हरेंद्र सिंह खींची,मनीष मेवाड़े,कैलाश सेन,सत्यनारायण मेहरा आदि लोग मोजूद थे,जिन्होंने ने इस टू इन वन काम में दिन भर मसाकत की बड़ी मुश्किल के बाद शाम को यह योजना सुचारू रूप से शुरू हुई,इस टू इन वन काम से ग्रामीणों में भी काफी खुशी मिली है,जिन्होंने शिक्षिका के पति सत्यनारायण मेहरा को धन्यवाद प्रेसित किया और पी एच ई विभाग की टीम का आभार भी माना,