इस अभियान के तहत **संस्कार कॉन्वेंट स्कूल तलेन, ग्राम कालीपीठ, ग्राम कोटरीकलां, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल माचलपुर, राधारानी स्कूल करनवास, शास. कन्या मा. विद्यालय राजगढ़, ग्लोबल स्कूल बोडा, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ब्यावरा, एसके कॉन्वेंट स्कूल जीरापुर एवं शासकीय स्कूल प्रतापगंज** सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने **सायबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग** एवं डिजिटल माध्यमों में सतर्कता बरतने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।  

इस अवसर पर संबंधित थाना प्रभारियों, निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों सहित पुलिस बल एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही। जागरूकता सत्रों में **लगभग 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों** ने भाग लिया।  

पुलिस विभाग आमजन से अपील करता है कि **ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।**  

**- पुलिस विभाग, राजगढ़**