कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया दस्तक अभियान का किया शुभारंभ कार्ययोजना अनुसार शत प्रतिशत काम के दिए निर्देश

राजगढ़ 22 जुलाई, 2025
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और कुपोषण व बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दस्तक अभियान का विधिवत शुभारंभ करते हुए बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि अभियान के लिए बनाई गई कार्ययोजना अनुसार शत-प्रतिशत काम होना चाहिए। फील्ड स्तर के अधिकारी और कर्मचारी बराबर इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। 15 दिनों के बाद अभियान की उपलब्धि एवं इससे हितग्राही बच्चों को हुए लाभ की समीक्षा की जाएगी। अभियान के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी बच्चों को विटामिन- ए की दवा पिलाकर लोगों से अभियान में सहभागिता करने की बात कही। अभियान के दौरान मुख्य अतिथियों को सीएमएचओ द्वारा पौधा भेंट किया गया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने उपस्थित लोगों को अभियान की रूप रेखा बताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों से कलेक्टर को अवगत कराया साथ ही अभियान में 0 से 5 साल तक के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने की बात कही। जिला टीकाकरण अधिकार डॉ. एलपी भकोरिया ने अभियान के दौरान महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग एवं समन्वय से किसी भी अभियान को सफल बनाया जा सकता है। अभियान में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। इससे जिले में होने वाली शिशु मृत्यु दर और कुपोषण में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है, अभियान 16 सितंबर तक चलेगा । इस अवसर पर डॉ. केके श्रीवास्तव, डॉ. आरके कठेरिया, डॉ. आरएस परिहार, सीबीएमओ डॉ. एसके मित्तल, डॉ. पीके जैन, डॉ. सुधीर कलावत, आरएमओ डॉ. अमित कोहली, डॉ. आरएस माथुर, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री आनंद भारद्वाज, डीसीएम श्री सुनिल वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य अमला मौजूद था।