03 दिसम्बर को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित

राजगढ 23 नवम्बर, 2023
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) एवं लोक प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानुसार के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना 03 दिसम्बर, 2023 को पूरे दिवस अर्थात 02 दिसम्बर, 2023 की रात्रि 11:00 बजे से 03 दिसम्बर, 2023 की रात्रि 11:00 बजे तक सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में राजगढ़ जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकाने (FCL-1) एवं D-1, CS-1B, FL-9, व स्टोरेज मद्य भाण्डागार पूर्णतः बन्द रखी जाना तथा मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।