जन अपेक्षाओं पर खरी उतरे विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी विभाग अभी तक हुए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करें जन समस्याओं का तत्परता से करें निराकरण
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नारायण सिंह
पंवार पहुंचे भंवास व तरेना में आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा में
31 दिसंबर का रूट चार्ट जारी
राजगढ़ 30 दिसंबर, 2023
प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार शनिवार को ब्यावरा विकासखंड के ग्राम भवास एवं तरैना 59 में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विभाग के काउंटर की समीक्षा की। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अभी तक पहुंचाए गए लाभों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी अधिकारियों को ग्रामीणों से प्राप्त समस्याएं तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में श्री पंवार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, उज्जवला गैस योजना के 18 हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किए गए।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सभी के ऐसे प्रयास होना चाहिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडाराकोटरी, हुलखेडी, जनपद ब्यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवास, तरेना-59, आमडोर एवं उमरेड, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेडा, हताईखेडा, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जामोन्या, नाटाराम, फतेहपुर तथा धुआखेडी, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत इारनी, बावडीखेडा, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रोस्या, पटाडियाधाकड में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
31 दिसम्बर का रूट चार्ट
विकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसम्बर रविवार को जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कालापीपल, खजुरियाहरी, छपरा एवं सुल्तानिया में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
............