राजगढ 

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टैटवाल 05 जनवरी को प्रात: 09:30 बजे सारंगपुर से पाडल्‍या, पाडल्‍या से लीमाचौहान, लीमाचौहान से भ्‍याना, भ्‍याना से डोबलाजोगी, डोबलाजोगी से काल्‍याखेडी, काल्‍याखेडी से संडावता में स्‍थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मंत्री श्री टैटवाल सायं 05:00 बजे संडावता से सारंगपुर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।