राजगढ़ । राजेश दुबे
राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के भ्याना गांव के रहने वाले मुस्लिम युवक सईद खा मंसूरी जनपद सदस्य द्वारा बीती रात्रि को सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने और हिंदुओ की भावनाओ को आहत करने  वाली एक पोस्ट शेयर की थी बुधवार
 सुबह जैसे ही लोगों ने इस पोस्ट को देखा बात हवा की तरह फैलती गई और हिंदुओं में इस पोस्ट को लेकर काफी आक्रोश पैदा हो गया जिसको लेकर ग्राम  भ्याना के व आसपास के गांव से सैकड़ो लोग लिमाचोहान थाने में एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए तत्काल प्रभाव से उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और उसे   गिरफ्तार करने एवं उसके अवेध रूप से अतिक्रमण में बने मकानों को तोड़ने की मांग करते रहे। लीमाचौहान पुलिस ने स्थिति को देखते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के आवेदन पर उक्त युवक  सईद खा पिता समसुद्दीन खा के विरुद्ध
प्रथम दृष्टयता भा द स 1860 अपराध धारा 153, 295ए ,505(2) प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।इसके बाद भी हिंदू संगठनों के एकत्रित लोग उसके शासकीय भूमि में बने अवैध मकानों को तोड़ने की मांग पर अडे रहे मौके पर पहुंचे एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह,और संडावता नायब तहसीलदार सुरेंद्रसिंह ने एकत्रित लोगो को आश्वासन दिया की उसके अवैध मकानों की शीघ्र जांच कर अवैध होने पर मकान तोड़ने की कार्यवाही भी की जाएगी। 
भाजपा की सदस्यता से भी किया  निष्कासित ।
इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने भाजपा जिला  जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर से चर्चा की तो उन्होंने कहा की देवीदेवताओ का अपमान करने और हिंदुओ की भावनाओ को आहत करने वाले लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी और ऐसे लोगो का पार्टी में कोई स्थान नही हे सईद खा की पार्टी से सदस्यता समाप्त कर रहे है।
 लिमाचोहान थाना प्रभारी अनिल कुमार राहोरिया ने बताया कि भ्याना  के रहने वाले साईद खा मंसूरी ने बीती रात को सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं को  अपमान करने के लिए एक पोस्ट शेयर की थी जिससे आक्रोसित होकर के भ्याना  के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की आवेदन पर सईद खा  के विरुद्ध लिमाचोहन थाने में अपराध धारा 153,295ए,505(2) में प्रकरण  दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। एवं उसको गिरफ्तार कर लिया हे।