*
जीरापुर (सं.):- मेडतवाल समाज की बैठक समाज की धर्मशाला में आयोजित हुई।
     सर्वप्रथम मां फलौदी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया जहां पर अध्यक्ष पद से निवृत्त हुए ठाकुर मोहनसिंह जमींदार का सम्मान शाल-श्रीफल पुष्प माला पहनाकर कर किया। तथा नव नियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर टांक को दीप ज्योति प्रज्वलित करके अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया ।
     तत्पश्चात नवीन अध्यक्ष ने आगामी वर्ष में समाज द्वारा सामाजिक गतिविधियों एवं अन्य कार्य योजना पर विचार रखे तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा की।
     इस अवसर पर समाज सदस्य दिनेश जमींदार, प्रोफेसर आर बी गुप्ता, बलराम टांक,गिरीराज जुलानिया, भूपेन्द्र सिंह जमींदार ने अध्यक्ष पद से निवृत्त हुए ठाकुर मोहनसिंह जमींदार के कार्यकाल पर विचार रखा तथा बताया कि जीरापुर पंचायत का अपना एक अलग वजूद रहा है एकता कि मिसाल सामाजिक क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान इनके द्वारा कायम रखी एवं नवीन अध्यक्ष से अपेक्षा कर उनको हमेशा सहयोग करने की बात की।
     नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर पुरूषोतम सिंह जमींदार अंटा वाले, सुरेश गुप्ता भानपुरा, गोर्वधनलाल बेरिस्टर, दिनेश जमींदार पत्रकार, श्यामसुंदर करोड़िया , जगदीश गुप्ता दांइखेड़ी, अशोक गुप्ता दुपाडिया, संजय गुप्ता साल्ट,
कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर जुलानिया, सह कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर मेडतवाल
सचिव गोविंद बरोंज
सहसचिव गिरीराज लहर , रमाकांत जुलानिया, विशाल, मनोज रेडीमेड
सांस्कृतिक प्रभारी राजेश गुप्ता नाना, गोपाल जमींदार,अजय बैरिस्टर, राहुल जमींदार गाड़ी अड्डा तथा 
संरक्षक ठाकुर मोहनसिंह जमींदार, रमेश चंद सोनी, हजारीलाल जमींदार कन्डक्टर , प्रो.आरबी गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता का मनोनयन किया गया।