संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर से प्राप्‍त जानकारी अनुसार जिले में विगत माह राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला कार्यालय द्वारा सचिव एकलव्य स्पोर्टस क्लब ब्यावरा श्री राम भील को विगत माह राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 03 सेट कबड्डी मेट प्रदाय की गई थी, जो आयोजन उपरांत कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग राजगढ़ में यथावत स्थिति में जमा की जानी थी। किन्तु राम भील द्वारा उक्त भेट को जिला कार्यालय में जमा न करते हुये अपने कब्जे में रख कर तालाबन्दी कर ली। कार्यालय द्वारा उक्त मेट को जमा करने हेतु राम भील को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया एवं मोबाईल के माध्यम से कई बार मेट जमा करने हेतु अवगत किया गया, बार-बार अवगत कराने के बावजूद श्री भील द्वारा कबडड़ी मेट जमा नहीं करने एवं कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित "नमो प्रो-कबड्डी लीग" प्रतियोगिता के सफल आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कबडड़ी मेट की अति आवश्यकता होने के कारण कई खिलाड़ियों एवं खेल विभाग के कर्मचारियों, पुलिस के वाहन चालक जवान की उपस्थिति में 22 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय परिसर ब्यावरा में मौके पर श्री भील को कई बार मोबाईल से फोन किया किन्तु फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके उपरान्त सांय लगभग 4:30 बजे कबड्डी मेट वाले कमरे का ताला तोड़कर कार्यालय द्वारा प्रदाय की गई मेट ली गई। संबंधित द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर तोड-मरोडकर प्रदर्शित किया जा रहा है, जोकि पूर्णत: असत्य एवं झूठ है।