राजगढ़ 10 मार्च, 2024
         अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर श्री संजय उपाध्याय द्वारा रविवार को अनुभाग सारंगपुर में  11 मार्च से 13 मार्च की अवधि में केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों के  संबंध में खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
       बैठक में ई.ई.डब्लूआरडी तहसीलदार श्री एन.टी.सांवता, सीडीपीओ, एनआरएलएम तथा जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि अधिकारी  उपस्थित रहे। 
               ....