राजगढ 22 मार्च, 2024
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव कुमार कर्महे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पंच-ज अभियान के अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर पंक्षियों हेतु सकोरे एवं दाने रखे गये। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गर्मीयो में पक्षियों को सुलभ दाना पानी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दाना एवं पानी से भरे सकोरे न्यायालयीन परिसर एवं बगीचे में रखवाये गये। इसके साथ ही पक्षकारगण एवं कर्मचारीगण को उनके घरों की छत पर रखे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि पंच-ज अभियान में जन, जंगल, जानवर, जमीन और जल के संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। आगामी महिनों में पडने वाली भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दाना-पानी से भरे हुए सकोरे न्यायालयीन परिसर एवं बगीचे में रखे गये है। साथ ही आमजन को भी गर्मीयों में पक्षियों हेतु पानी के सकोरे रखने की अपील की गई। 
उक्त अवसर मुख्यालय राजगढ़ के समस्त न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।